देहरादूनःअनलॉक-2.0 में राज्य सरकार की गाइडलाइन के बाद धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और मॉल खोल दिए गए हैं. ऐसे में पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां हैं. गाइडलाइन का उल्लंघन न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों के कमेटी से बातचीत की है. साथ ही श्रद्धालुओं को गाइडलाइन के अनुसार ही अनुमति देने के निर्देश दिए हैं. जबकि, मॉल और रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट कमेटी को भी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. वहीं, गाइडलाइन का उल्लंघन होने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि देहरादून जिले के लोगों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने एक जुलाई से धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी है. एक ओर जहां लोगों को राहत दी गई है तो वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा, ऐसे में पुलिस के सामने भी कई चुनौतियां हैं. जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन करवाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाना भी है. ऐसे में पुलिस अब सख्त रुख अपनाने जा रही है.