ऋषिकेशः बैराज डैम में एक युवक का शव मिला है. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को डैम से बाहर निकाला और पुलिस को सौंपा. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
एसडीआरएफ इंचार्ज कवींद्र सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर के समय बैराज डैम में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने बैराज डैम से शव को बाहर निकाला और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए प्रयास शुरू किए. आसपास में पूछताछ करने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी.