उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - मसूरी में मिला अज्ञात शव

मसूरी के कोलूखेत के पास जंगल में नाले किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.

मसूरी
मसूरी में अज्ञात शव मिलने से सनसनी

By

Published : Oct 31, 2020, 10:15 PM IST

मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग कोलूखेत के पास जंगल में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची. जहां पर लाश सड़ी गली हालत में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देहरादून मोर्चरी में भेजा दिया है.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोलूखेत के पास जंगल में नाले किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. मृतक व्यक्ति का चेहरा पूरी तरीके से खराब हो गया है, जिसकी वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है.

ये भी पढ़ें:मसूरी शिफन कोर्ट विस्थापन को लेकर गणेश जोशी और प्रदीप भंडारी में नोकझोंक

उन्होंने बताया कि शव को देहरादून मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा जाएगा. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. वहीं, शव डीएनए भी लिया जाएगा, जिससे आने वाले समय में मृतक की शिनाख्त हो सके. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि मृतक के बारे में पता लगाया जा सके. जिसको लेकर आसपास के थानों में भी मृतक की फोटो भेज दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details