मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग कोलूखेत के पास जंगल में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस कोतवाल देवेंद्र असवाल के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची. जहां पर लाश सड़ी गली हालत में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देहरादून मोर्चरी में भेजा दिया है.
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोलूखेत के पास जंगल में नाले किनारे शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. मृतक व्यक्ति का चेहरा पूरी तरीके से खराब हो गया है, जिसकी वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है.