मसूरी: क्यारकुली भट्टा गांव के पास के जंगल में एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षत विक्षत अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मसूरी और आसपास के थानों में गुमशुदा व्यक्ति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीईओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि जंगल में मिले पुरुष का शव पूरी तरीके से नष्ट हो चुका है. प्रथम दृष्टया में अज्ञात व्यक्ति की मौत 2 से 3 महीने पहले हुई होगी. उन्होंने बताया कि शव का निचले वाला हिस्सा जला हुआ है साथ ही उसके हाथ भी जले हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति द्वारा नशा किया गया होगा. क्योंकि, घटनास्थल के आसपास भांग की खेती है. हो सकता है वह ठंड से बचने के लिए उसने आग जलाई हो और जलकर उसकी मौत हो गई हो.