उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: नगर निगम परिसर से यूनिपोल चोरी मामला, अबतक नहीं हुई कोई कार्रवाई - मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल

चोर दिन दहाड़े नगर निगम परिसर में लगे तीन यूनिपोल ट्रक में लादकर फरार हो गए. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ऋषिकेश नगर निगम परिसर से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल चो

By

Published : Nov 19, 2019, 11:06 PM IST


ऋषिकेशः दिन दहाड़े चोरी की घटना को लेकर नगर निगम चर्चाओं में है. अक्टूबर महीने में चोर दिन-दहाड़े नगर निगम परिसर में लगे तीन यूनिपोल ट्रक में लादकर फरार हो गए थे. वहीं, ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद पार्षद ने आनन-फानन में चोरी की शिकायत कोतवाली में की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, नगरायुक्त ने इस मामले में पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

यूनिपोल चारी मामले में नहीं हुई कार्रवाई.

बता दें कि,10 अक्टूबर को नगर निगम से दिनदहाड़े 3 यूनिपोल जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार थी वह चोरी गई थी. ऐसे में, 15 अक्टूबर को पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंःपूर्व CM खंडूड़ी और बहुगुणा को बचाने के लिए सरकार ला सकती है विधेयक

इसको लेकर मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्युरियाल का कहना है कि पार्षदों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं, हमारे द्वारा भी पुलिस को पूरा सहयोग दिया जा रहा. सीओ ऋषिकेश ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details