उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वंदे भारत ट्रेन से पहले उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, गंगोत्री में 5G साइट लॉन्च, चारों धामों में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट - गंगोत्री में 5जी साइट लॉन्च

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज चारधाम में लगाए गए फाइबर ऑप्टिकल लाइन का शुभारंभ कर दिया है. साथ ही केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गंगोत्री धाम में 5जी की दो लाख वीं साइट को भी लांच किया है. इसके बाद धाम में यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी

5G site launched in gangotri
गंगोत्री में 5G साइट लॉन्च

By

Published : May 24, 2023, 10:23 PM IST

Updated : May 25, 2023, 1:29 PM IST

उत्तराखंड को मिली सौगात, गंगोत्री में 5G साइट लॉन्च.

देहरादून: उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. वर्तमान स्थिति यह है कि जहां देशभर में 5G का दौर शुरू हो चुका है और उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में अभी भी मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है. यही नहीं, उत्तराखंड चारधाम यात्रा में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लिहाजा धामों में मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर ना होने के चलते श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी.

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गंगोत्री धाम में 5G की 200000वीं साइट को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही चारों धाम में फाइबर लाइन का भी शुभारंभ कर दिया गया है. ऐसे में चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को धामों में बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी. देहरादून में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गणेश जोशी, तमाम विधायक समेत बीएसएनएल और आईटीडीए के अधिकारी मौजूद रहे.

पढे़ं-देहरादून में Vande Bharat Express Train का दिखा क्रेज, महिलाएं बोलीं- दिल्ली जाऊंगी तो इसी ट्रेन से

कार्यक्रम के दौरान दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा साल 2029 तक देश में 6जी की सेवा शुरू हो जाएगी. देशभर में जो दो लाख 5जी साइट लगाए गए हैं, उन सभी में अभी फिलहाल 4G के नेटवर्क मिलेंगे. लिहाजा अगले कुछ महीने में ही बीएसएनल से 5जी की सेवा भी मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में दूरसंचार सेवाओं को व्यवस्थित और बेहतर बनाने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए गए हैं. जिसके चलते भारत देश दुनिया भर में तेजी से 5G सेवा प्रदान करने वाला देश बन गया है.

पढे़ं-ऑटोमेटिक गेट, AC कोच, ऑनबोर्ड Wi-Fi से लैस है वंदे भारत, जानें, 'एक्सप्रेस' की 'INSIDE' खासियत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए कहा चार धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को अब बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिल पाएगी. उसके साथ ही जिस तेजी से देशभर में कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है ऐसे में कह सकते हैं कि बेहतर कनेक्टिविटी की क्रांति शुरू हो गई है. जिसका फायदा उत्तराखंड राज्य के सीमांत क्षेत्रों को भी मिलेगा.

Last Updated : May 25, 2023, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details