देहरादून: उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. वर्तमान स्थिति यह है कि जहां देशभर में 5G का दौर शुरू हो चुका है और उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में अभी भी मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं पहुंच पाई है. यही नहीं, उत्तराखंड चारधाम यात्रा में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लिहाजा धामों में मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर ना होने के चलते श्रद्धालुओं को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी.
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गंगोत्री धाम में 5G की 200000वीं साइट को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही चारों धाम में फाइबर लाइन का भी शुभारंभ कर दिया गया है. ऐसे में चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को धामों में बेहतर कनेक्टिविटी मिल पाएगी. देहरादून में आयोजित लॉन्चिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, गणेश जोशी, तमाम विधायक समेत बीएसएनएल और आईटीडीए के अधिकारी मौजूद रहे.
पढे़ं-देहरादून में Vande Bharat Express Train का दिखा क्रेज, महिलाएं बोलीं- दिल्ली जाऊंगी तो इसी ट्रेन से