उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना संक्रमित, CM तीरथ के साथ कार्यक्रम में हुए थे शामिल

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. कल ही वे उत्तराखंड के टिहरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे.

Kiren Rijiju
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 17, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 9:31 PM IST

देहरादून: केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना की बार-बार जांच करवाने के बाद शनिवार को मेरी रिपोर्ट सकारात्मक आई है. डॉक्टर्स की सलाह ले रहा हूं. जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि कृपया वे जांच करवा लें और क्वारंटीन हो जाएं.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और सीएम तीरथ ने किया वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट का लोकार्पण

बता दें कि केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू 15 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए थे. इस दौरान वे पहले दिन भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीजी एसएस देशवाल के साथ उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अग्रिम चौकी पर तैनात आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एक सैनिक सभा को संबोधित भी किया था.

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रिजिजू 16 अप्रैल को टिहरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर इंस्टीट्यूट (WSAI) का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ बीजेपी कई नेता भी शामिल हुए थे. 17 अप्रैल को उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है. साथ ही उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग जांच करवा लें और क्वारंटीन हो जाएं.

Last Updated : Apr 17, 2021, 9:31 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details