उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन का परीक्षण, केंद्रीय रेल मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश - Uttarakhand Hindi Latest News

गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को रेल मार्ग से नजदीक लाने की मुहिम रंग ला रही है. रेल मंत्रालय ने काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन के परीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

new railway line between Dhampur and Kashipur
काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन का परीक्षण

By

Published : Dec 15, 2021, 7:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण काशीपुर से धामपुर के बीच रेल लाइन को जल्द रेल मंत्रालय की मंजूरी मिलने की उम्मीद है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल मंत्रालय के अधिकारियों को धामपुर और काशीपुर के बीच एक नई रेलवे लाइन के लिए परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं. इससे पहले रेल मंत्रालय ने काशीपुर-धामपुर के मध्य नई रेल लाइन के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.

इस रेल लाइन के बनने से देहरादून से काठगोदाम के बीच रेल से दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी. यही नहीं इस लाइन के बन जाने से राजधानी देहरादून से हल्द्वानी के बीच रेल यात्रा का समय भी लगभग डेढ़ से दो घंटे कम हो सकता है. वर्तमान में देहरादून-काठगोदाम रेलमार्ग मुरादाबाद, रामपुर ओर बिलासपुर होकर जाता है. इस नई लाइन से काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेनें रामपुर और मुरादाबाद नहीं जाएंगी. बल्कि, ये ट्रेनें लालकुआं से बाजपुर-काशीपुर-धामपुर-नगीना से देहरादून आएंगी और जाएंगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून में सैन्य धाम का शिलान्यास, राजनाथ बोले- सेना उस पार जाकर भी मुंहतोड़ जवाब देती है

डेढ से 2 घंटे का सफर होगा कम:नई रेल लाइन के बन जाने से राजधानी देहरादून से कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी के बीच रेल यात्रा का समय भी लगभग डेढ़ से 2 घंटे कम हो सकता है. बता दें कि वर्तमान में देहरादून-कठगोदाम रेलमार्ग मुरादाबाद, रामपुर ओर बिलासपुर होकर जाता है. ट्रैफिक के कारण ट्रेन को इस मार्ग में घंटों इंतजार करना पड़ता है. काठगोदाम और देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेनों की दूरी कम करने के प्रयास तेज हो गए हैं. काशीपुर-धामपुर के बीच प्रस्तावित रेल लाइन परियोजना की लागत करीब 1700 करोड़ है. इस रेल लाइन के बनने से देहरादून और काठगोदाम के बीच रेल दूरी करीब 50 किमी कम होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details