उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार, भाजपाइयों ने किया स्वागत - भारती पवार परिवार के साथ मसूरी घूमने आई

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार अपने निजी दौरे पर मसूरी पहुंची. इस दौरान उन्होंने मॉल रोड पर स्थित दुकानों से खरीदारी भी की. इसके अलावा मसूरी की खूबसूरत वादियों और मौसम का लुत्फ उठाया.

Union MoS for Health Bharati Pravin Pawar
भारती पवार मसूरी दौरा

By

Published : May 6, 2023, 7:33 PM IST

Updated : May 6, 2023, 8:15 PM IST

मसूरीःकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार अपने परिवार संग पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचीं. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने मॉल रोड का भ्रमण किया और दुकानों से खरीदारी भी की.

मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनका परिचय करवाया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से दूरी बनाकर रखी. उन्होंने कहा वो अपने निजी दौरे पर मसूरी आई हैं. उन्होंने मसूरी की खूबसूरत वादियों के नजारों का लुत्फ उठाया.
ये भी पढ़ेंःविदेशों में युवाओं के लिए नौकरी तलाश रही धामी सरकार, योजना को पहनाया जा रहा अमलीजामा

वहीं, मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार परिवार के साथ मसूरी घूमने आई हैं. उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के लिए कहा. जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उनसे पूछा कि मसूरी कैसी लगी तो उन्होंने कहा कि मसूरी बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल है.
ये भी पढ़ेंःधामी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फिर गर्म हुआ चर्चाओं का बाजार, क्या 15 मई के बाद मिलेगा 'उपहार'

गौर हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार उत्तराखंड दौरे पर हैं. इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल गुरमीत सिंह से उत्तराखंड में लागू की जा रही विभिन्न परियोजनाओं और विकास के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की.

Last Updated : May 6, 2023, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details