उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिवस पर केंद्रीय मंत्रियों समेत CM धामी ने मरीजों को बांटे फल - PM मोदी के जन्मदिवस पर कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत कई मंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके साथ ही अस्पतालों में मरीजों का हालचाल जाना और फल वितरित किये.

cm-pushkar-dhami-participated-in-program
सीएम धामी ने मरीजों का बांटा फल

By

Published : Sep 17, 2021, 5:59 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बीजेपी ने पीएम मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया. इसके तहत मंत्री और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर वृक्षारोपण किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत कई मंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. इसके साथ ही सीएम धामी, अजय भट्ट, प्रह्लाद जोशी, मदन कौशिक, धन सिंह रावत सहित कई नेताओं ने अस्पतालों में मरीजों का हालचाल जाना और फल वितरित किये. वहींं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.

पीएम के जन्मदिन पर सीएम ने बांटे फल

ये भी पढ़ें:PM मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने तले पकौड़े, राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम धामी ने अपने आवास पर वृक्षारोपण किया. इसके बाद बाबा केदार और गंगोत्री धाम में वर्चुअल रूप से पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की. वहीं, गोविंदगढ़ सेवा बस्ती में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पह्लाद जोशी शामिल रहे. इसके बाद उन्होंने कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में पहुंचकर मुख्यमंत्री के साथ मरीजों को फल वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details