उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह बोले- हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों को मिलेगा ऑल वेदर रोड का फायदा - देहरादून की खबर

पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने दो दिवसीय दौरे पर ऑल वेदर रोड का निरीक्षण किया. जनरल वीके सिंह ने कहा कि यात्रा सीजन से पहले ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम पूरा किया जाए साथ ही आगामी कुंभ से पहले रोड का काम पूरा कर लिया जाए.

dehradun
जनरल वीके सिंह

By

Published : Feb 22, 2020, 5:32 PM IST

देहारदून:पूर्व आर्मी चीफ औरकेंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने चारधाम को जोड़ने वाले ऑल वेदर रोड का हवाई और जमीनी निरीक्षण किया. जनरल वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से चारधाम को जोड़ने वाले ऑल वेदर रोड के कामों को लेकर गंभीर है.

अपने दो दिवसीय निरीक्षण का अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले उन्होंने हवाई मार्ग से गंगोत्री और यमुनोत्री तक चल रहे कामों का निरीक्षण किया. वहीं कल खराब मौसम के बावजूद भी उन्होंने सड़क मार्ग से कर्णप्रयाग गोचर तक ऑल वेदर रोड के कामों की हकीकत देखी.

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह

जनरल वीके सिंह ने बताया कि ऑल वेदर रोड में खासतौर से एनजीटी के मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों पर गठित की गई कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लेकर कई जगहों पर काम रुके हुए थे. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य लगभग 75 प्रतिशित पूरा हो गया है, लेकिन यात्रा सीजन में लोगों को ऑल वेदर रोड का फायदा नहीं मिल पाएगा. वहीं आगामी महाकुंभ से पहले ऑल वेदर रोड का काम पूरा किए जाने की बात कही.

ये भी पढ़े:कैबिनेट बैठक: इस साल 53 हजार करोड़ का बजट पेश करेगी सरकार, आबकारी नीति को मंजूरी

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की ऑल वेदर रोड के कामों को लेकर निर्देश दिए गए हैं कि यात्रा सीजन से पहले रोड की कटिंग का काम पूरा कर लिया जाए. वहीं आगामी कुंभ से पहले ऑल वेदर रोड का काम पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details