उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पोषण अभियान की ली समीक्षा बैठक, लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश

देहरादून पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सशक्तिकरण, बाल विकास तथा पोषण अभियान की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की और उत्तराखंड में लिंगानुपात बढ़ाने पर जोर दिया.

केंद्रीय मंत्री स्मृती इरानी पहुंचीं दून

By

Published : Jul 30, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 1:17 PM IST

देहरादून:केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी देहरादून पहुंची. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण, बाल विकास तथा पोषण अभियान के संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड की महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

केंद्रीय मंत्री स्मृती इरानी पहुंचीं दून

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्य सरकार द्वारा स्पॉन्सर स्कीम के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसके लिए इस योजना के तहत वार्षिक आय सीमा बढ़ाने व स्वाधार गृह योजना में मानसिक विक्षिप्त महिलाओं को आच्छादित किए जाने का अनुरोध किया गया. बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य में चार 'वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर' बन चुके हैं, बाकी 9 सेंटर भी 15 अगस्त से पूर्व शुरू किए जाएंगे. एनीमिया को रोकने के लिए T3 रणनीति पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया.

लिंगानुपात बढ़ाने के भी दिये निर्देश
हाल ही में उत्तरकाशी से लिंगानुपात को लेकर जारी हुए आकड़ों पर भी स्मृती इरानी ने जानकारी ली. इसके अलावा चंपावत व चमोली में बाल लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों पर बल देने की बात कही. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत राज्यों व जिला स्तरीय समितियों को नियमित बैठके करने के निर्देश भी दिये गये.

Last Updated : Jul 30, 2019, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details