देहरादून: हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को वातायन अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. 21 नवंबर को लंदन में होने वाले वातायन-यूके सम्मान समारोह में यह अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक वर्चुअली इस समारोह में शिरकत करेंगे. वातायन पुरस्कार ज्यादातर हाउस ऑफ लॉर्ड्स या नेहरू सेंटर लंदन में आयोजित होते रहते हैं. इस बार कोरोना संकट को देखते हुए इसका आयोजन वर्चुअल किया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एक विख्यात लेखक और कवि भी हैं और अब तक उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. सक्रिय राजनीति में रहते हुए भी वो 75 से ज्यादा पुस्तकें लिख चुके हैं. जो पूरी दुनिया और भारत में 10 से ज्यादा भाषाओं में प्रकाशित हुई हैं. इन 75 किताबों में काव्य संग्रह एवं कथा संग्रह शामिल है और उनमें से बहुत सी रचनाओं का अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी, जर्मन, फ्रेंच, आदि कई भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.
उन्हें यह सम्मान वातायन के सालाना पुरस्कार समारोह में उनकी साहित्य के लिए की गई उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा. वर्ष 2003 में लेखक एवं कैंब्रिज विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान के रीडर डॉ. सत्येंद्र श्रीवास्तव ने 'वातायन: पोएट्री ऑन साउथ बैंक' नामक संस्था का गठन किया. साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत यह संस्था उल्लेखनीय कार्य करने वाले लेखक को इस सम्मान से सम्मानित किया जाता है.