उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि संशोधन कानून पर निशंक ने रखा सरकार का पक्ष, कांग्रेस को सुनाई जमकर खरी खोटी - कृषि संशोधन कानून 2020

देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नए कृषि कानून को लेकर खूबियां गिनाईं. साथ ही कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर जमकर खरी खोटी सुनाई.

निशंक ने रखा सरकार का पक्ष
निशंक ने रखा सरकार का पक्ष

By

Published : Oct 3, 2020, 8:32 PM IST

देहरादून: देहरादून सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में कृषि संशोधन कानून को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कानून की खूबियां गिनाईं. वहीं, कांग्रेस द्वारा कृषि संशोधन बिल का विरोध किए जाने पर जमकर खरी खोटी सुनाई.

निशंक पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध की राजनीति कर रहा है. कांग्रेस पार्टी का हमेशा से दोगला चरित्र रहा है. कांग्रेस ने झूठ की आधारशिला पर खड़े होकर लोगों को भ्रमित करके लंबे समय तक देश पर राज किया. देश की आजादी के बाद कांग्रेस का शासनकाल देखा जाए तो कांग्रेस खुद सवालों के कटघरे में खड़ी होती है और आज भी मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान के हित में कानून का विरोध कर लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है. निशंक ने कृषि संशोधन कानून पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों को इस कानून के जरिए आजादी दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में यह कदम उठाए गए हैं.

कांग्रेस को सुनाई जमकर खरी खोटी.

ये भी पढ़ें:उधम सिंह नगर में कृषि कानून 2020 को लेकर कांग्रेसियों का हल्ला बोल

वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए निशंक ने कहा कि कांग्रेस इस विषय पर केवल किसानों को बरगलाने का काम कर रही है. देश में अराजकता का माहौल खड़ा किया जा रहा है. निशंक ने तमाम आंकड़े गिनाते हुए कांग्रेस से सवाल किया कि आखिर जो बातें उनके घोषणापत्र में लिखी गई थी. वह फैसले आज भाजपा सरकार ने लिए हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details