देहरादून: भाजपा इन दिनों कई मुद्दों पर घिरी हुई है. यही वजह है कि मंत्री से लेकर तमाम बड़ें दिग्गज सवालों से बचते नजर आ रहे हैं. इसका एक असर आज केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला. जहां पर उन्होंने कृषि संसोधन कानून पर मोदी सरकार का पक्ष रखा, लेकिन जब मीडिया ने उनसे सवाल किया गया तो वह उठकर चले गए.
एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कृषि संशोधन कानून पर तकरीबन आधे घंटे तक सरकार का पक्ष रखा और कांग्रेस से सवाल किए, लेकिन बारी जब मीडिया के सवालों की आई तो केंद्रीय मंत्री बिना किसी के सुने उठकर चले गए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची मीडिया सरकार से हाथरस मामला, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, कोरोना संक्रमण, घटती जीडीपी समेत कई मुद्दों पर सवाल पूछने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही निशंक बिना सवाल सुनें ही नदारद हो गए. ऐसे में लगता है कि सरकार के तमाम बड़े नेता मौजूदा हालतों के सवालों से भाग रहे हैं.