देहरादून:पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने देहरादून पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की है. मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने दून पुलिस के कसीदे पढ़ते हुए उन्होंने यहां की पुलिसिंग को अव्वल बताया है. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 7 जुलाई 2020 को मसूरी रोड पर अपने परिचित नीरज त्यागी के परिवार की सड़क हादसे में दून पुलिस त्वरित कार्रवाई की सराहना की. घटना में उन्होंने दो लोगों की जान बचाने के लिए भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी के साथ-साथ जिले के तमाम सर्कल ऑफिसर व एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारियों के काम की सराहना की. प्रशंसा पत्र में रूडी ने इस बात का जिक्र किया है.
पढ़ें-रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग
आईपीएस प्रशिक्षुओं को देहरादून पुलिस की बेस्ट पुलिसिंग का देंगे उदाहरण: राजीव प्रताप रूडी
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि वह पिछले दो दशकों से राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के सक्रिय सदस्य हैं. ऐसे में वह प्रत्येक साल पुलिस-पॉलिटिकल-इंटरफेस पर लेक्चर देने हैदराबाद जाते हैं. इस बार वह जब हैदराबाद राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे नए प्रशिक्षण अधिकारियों से रूबरू होंगे तो वे देहरादून पुलिसिंग की वास्तविक कार्यशैली को जरूर उनके सामने रखेंगे. जिससे एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे अलग-अलग राज्यों में जाने वाले नए आईपीएस अधिकारी कुछ सीख सकें.
पढ़ें-सैलरी कटौती और इंसेंटिव न मिलने से परेशान कर्मचारी, शोरूम के बाहर दिया धरना
क्यों दून पुलिस के मुरीद हुए रूडी