डोईवालाःकेंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने डोईवाला विधानसभा के दूधली पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत दूधली पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्यों का लोकार्पण किया. इस योजना को एक करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां पर पानी का कनेक्शन एक रुपए में दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा.
केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब की चिंता की है और इसी के तहत उन ग्रामीणों इलाकों में पानी पहुंचा जा रहा है, जहां पर पानी नहीं है. हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचा जा रहा है. इस दौरान प्रह्लाद पटेल ने ₹1 में पानी का कनेक्शन दिए जाने पर उत्तराखंड सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हर घर नल-हर घर जल योजना से पहाड़ी क्षेत्रों को भी काफी लाभ मिलेगा.