देहरादून: केंद्रीय संचार एवं मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे एक दिसंबर को उत्तराखंड डाक परिमंडल कार्यों की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वो उत्तराखंड में पांच योजनाओं से आच्छादित पचास फाइव स्टार गांव की घोषणा करेंगे.
ईटीवी भारत से बतचीत करते हुए भारतीय डाक सेवा से उत्तराखंड परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार राय ने बताया कि डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना के लाभार्थियों को पासबुक वितरण का कार्य भी मंत्री द्वारा किया जाएगा. इसके अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि में स्थानातरित हुए वरिष्ठ नागरिकों की धनराशि के चेकों का वितरण का कार्य भी मंत्री द्वारा किया जाना है.