ऋषिकेशः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ साल का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं वोट बैंक के हिसाब से बनती थी, लेकिन अब सबका साथ और सबका विकास के तहत केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है.
रायवाला में आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने जनसंघ से लेकर बीजेपी के गठन और सत्ता तक इतिहास से कार्यकर्ताओं व लाभार्थियों को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि एक वक्त था कि लोग हर रोज प्रदर्शन और आंदोलन के लिए तैयार रहते थे. कई दफा लाठियां भी खानी पड़ी. तीन पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और बलिदान के बाद अब आखिरकार बीजेपी सत्ता में है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले कि पहले वोट नहीं करने वालों को सरकारी योजनाओं मसलन पेयजल और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अब बिना किसी भेदभाव के योजनाएं संचालित की जा रही हैं.