उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश को 9 करोड़ की पेयजल योजना का तोहफा, जलशक्ति राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास - श्यामपुर पेयजल योजना

केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत वाली श्यामपुर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल मौजूद थे. पटेल ने चंद्रेश्वर नगर मल्टी स्टोरी हाईटेक एसटीपी का निरीक्षण भी किया.

drinking water scheme
drinking water scheme

By

Published : Oct 8, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 5:57 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी ऋषिकेश के जनता को अब पेयजल की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने 9 करोड़ 4 लाख रुपए की लागत वाली श्यामपुर पेयजल योजना का शिलान्यास कर दिया है. इस योजना से भल्ला फार्म, भट्टा फार्म, श्यामपुर मोहल्ला, श्यामपुर, बैटरी फार्म और नंबरदार फार्म के निवासी शुद्ध पेयजल आपूर्ति से लाभांवित होंगे. इसके अलावा क्षेत्र में दो ट्यूबवेल, दो उच्च जलाशय, राइजिंग मेन सहित 44 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाएगा.

केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में पानी की किल्लत इस पेयजल योजना से दूर हो जाएगी. गरीबों की मूलभूत योजनाएं आवास, शौचालय, पेंशन, हर घर को 18 घंटा बिजली, टोंटी से जल 2022 तक प्रत्येक घर को उपलब्ध कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियाें को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप हर घर पीने का पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकारों को पैसे की कोई कमी नहीं आएगी. सरकार ने इसके लिए खजाना खुला रखा है. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार परियोजनाओं के रखरखाव के लिए ट्रेनिंग जैसे कार्यक्रम शुरू कर रही है.

ऋषिकेश को 9 करोड़ की पेयजल योजना का तोहफा.

ये भी पढ़ेंःविकासनगर होरावाला में पानी की किल्लत, लोगों में आक्रोश

इस बार 60 सीटे जीतेंगे:वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनावों से पहले जो वादे किए थे उन्हें साल 2023 से पहले पूरा कर लिया जाएगा. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का असर हर राज्य में दिख रहा है और उत्तराखंड भी उसमें से एक है. जिस तरह से यहां पर विकास के कार्य हो रहे हैं हमें लगता है कि इस बार बीजेपी 57 नहीं 60 सीटें उत्तराखंड में जीतेगी.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए वो बीते कई समय इस योजना को स्वीकृत किए जाने के लिए प्रयासरत थे. उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना के बन जाने से श्यामपुर क्षेत्र में पेयजल का संकट दूर होगा और हजारों परिवार शुद्ध पेयजल से लाभांवित होंगे. वहीं, पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि प्रदेश में पेयजल योजनाओं को लेकर सरकार की ओर से विशेष कार्य किए जा रहे हैं. प्रदेश के हर व्यक्ति को पानी देने का लक्ष्य रखा गया है.

चुफाल ने कहा कि पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में पंपिंग योजनाओं के तहत ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. प्रदेश में वर्षा जल संग्रहण को लेकर सरकार की ओर से कई कार्य किए जा रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश स्तर पर विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह और एनजीओ की सहायता से वृहद स्तर पर जल संग्रह को लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मात्र 1 रुपए में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराना राज्य सरकार की ओर से जनहित में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details