देहरादूनः केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर देहरादून के प्रवेश द्वार डाट काली मंदिर से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया.
सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यक्रम जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उत्तराखंड से केंद्रीय कैबिनेट में जगह पाने वाले केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सबसे पहले देहरादून के प्रवेश द्वार डाट काली मंदिर पर अजय भट्ट ने पूजा अर्चना की और उसके बाद मंदिर से लेकर शहर के भीतर अलग-अलग चौक चौराहों पर अजय भट्ट का भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद यात्रा देहरादून के घंटाघर से ईसी रोड होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्टो बनाने में जुटी कांग्रेस, अक्टूबर तक पूरा होगा काम
विपक्ष ने नहीं दिया इंट्रोडक्शन का मौकाःमीडिया से बातचीत करते हुए सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तक के संसदीय कार्यकाल में विपक्ष की भूमिका पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि अब तक उन्हें विपक्ष ने सदन में इंट्रोडक्शन के लिए मौका नहीं दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा लगातार सदन में हंगामा किया जाता है, लेकिन कोई गुणवत्ता युक्त बहस के लिए विपक्ष तैयार नहीं होता है.
मंगलवार को हरिद्वार में यात्राःवहीं, इस मौके पर मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड से रक्षा राज्य मंत्री के रूप में चुने गए अजय भट्ट के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं सहित उत्तराखंड के आम जनमानस में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा है. साथियों ने बताया कि मंगलवार को भी जन आशीर्वाद यात्रा लगातार जारी रहेगी और सुबह रक्षा राज्य मंत्री शौर्य स्मारक पर जाएंगे. उसके बाद हरिद्वार में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कल उत्तराखंड आ रहे केजरीवाल, प्रदेश के विकास के लिए आप करेगी बड़ा ऐलान !
प्रीतम सिंह ने साधा निशानाःदेश के 212 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा उत्तराखंड में रामपुर तिराहे से शुरू हो गई है. इसमें केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यात्रा में शिरकत की. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर तीखा हमला किया है. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की भोली-भाली जनता को डबल इंजन के सपने दिखाकर ठगा है.
'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिएःप्रीतम सिंह ने कहा कि साढ़े 4 सालों में जिस भाजपा ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन चुनाव निकट आते ही वहीं भाजपा जनता से कह रही है कि हमें आशीर्वाद दो. ऐसे में भाजपा को 'जन आशीर्वाद यात्रा' नहीं बल्कि 'प्रायश्चित यात्रा' निकालनी चाहिए. जनता को जवाब देना चाहिए कि जो वादे उन्होंने साढ़े 4 वर्ष पूर्व किए थे, वो पूरे क्यों नहीं हो पाए.
उन्होंने बेरोजगारी, मातृ शक्ति का अपमान, किसानों, आंदोलनरत कर्मचारियों, कोविड काल में व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि डबल इंजन वाली भाजपा की सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और इस राज्य को तीन-तीन मुख्यमंत्री थोपे. उसे देखते हुए अब प्रदेश की जनता ने 2022 में भाजपा की विदाई यात्रा निकालने का मन बना लिया है.