देहरादून: उत्तराखंड की नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt test Covid positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिविट आई थी.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने ट्वीट कर कहा कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसकी वजह से उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, कृपया आइसोलेट हो जाए और जांच कराएं. अजय भट्ट इस समय दिल्ली में है.
इससे पहलेरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना वायरस से संक्रमित (Rajnath Singh tests COVID positive) हो गए थे. उन्होंने भी ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. राजनाथ सिंह ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने की अपील की है.