उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीलीभीत-खटीमा NH का रास्ता साफ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीलीभीत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए मंजूरी दे दी है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने पीलीभीत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अनुरोध किया था.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 12, 2021, 7:15 PM IST

दिल्ली/देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीलीभीत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए आश्वस्त किया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने इसका अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम धामी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने मंत्रालय के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से खटीमा-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाए जाने का अनुरोध किया था, जिस पर गुरुवार को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति जता दी है. यह प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्थित खटीमा से यूपी के पीलीभीत जिले तक बनाया जाएगा, जो राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 से पीलीभीत में मिलेगा. इस मार्ग की लंबाई लगभग 38 किमी होगी. इसमें 13 किमी का भाग उत्तराखंड और 25 किमी का भाग यूपी में स्थित है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग सितारगंज-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-125 (नया राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-9) से खटीमा में जुड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ के अजय ओली को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, बाल श्रम के खिलाफ चलाते हैं मुहिम

खटीमा से पीलीभीत तक बनने वाला राजमार्ग से उधमसिंह नगर का सीमान्त क्षेत्र खटीमा और चंपावत का टनकपुर क्षेत्र एवं पिथौरागढ़ के सीमान्त क्षेत्र राष्ट्रीय मुख्य धारा से जुड़ पाएंगे. पर्यटन की दृष्टि से चंपावत में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी धाम और पिथौरागढ़ होते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा हेतु भी देशवासियों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी. इस क्षेत्र का आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक उन्नयन तीव्र गति से होगा.

इस क्षेत्र में रुद्रपुर से सितारगंज-पीलीभीत, सितारगंज से खटीमा-टनकपुर-पिथौरागढ़ पूर्व से ही राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित है. पीलीभीत से खटीमा तक 38 किमी लंबाई में राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में घोषित हो जाने के फलस्वरूप इस क्षेत्र के समस्त मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्गों की श्रेणी में आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details