दिल्ली/देहरादूनःसीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पीलीभीत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए आश्वस्त किया है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने इसका अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सीएम धामी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने मंत्रालय के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से खटीमा-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाए जाने का अनुरोध किया था, जिस पर गुरुवार को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति जता दी है. यह प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्थित खटीमा से यूपी के पीलीभीत जिले तक बनाया जाएगा, जो राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 से पीलीभीत में मिलेगा. इस मार्ग की लंबाई लगभग 38 किमी होगी. इसमें 13 किमी का भाग उत्तराखंड और 25 किमी का भाग यूपी में स्थित है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग सितारगंज-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-125 (नया राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या-9) से खटीमा में जुड़ेगा.