उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Feb 11, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 6:21 PM IST

ETV Bharat / state

सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली से देहरादून, लोस में गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे का किया ऐलान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से देहरादून तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने का ऐलान किया है.

दिल्ली से देहरादून तक बनेगा ग्रीन एक्सप्रेस-वे
दिल्ली से देहरादून तक बनेगा ग्रीन एक्सप्रेस-वे

देहरादून:बहुत जल्द उत्तराखंड को दो बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली से देहरादून तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे एवं हरिद्वार रिंगरोड निर्माण का ऐलान किया है. सांसद तीरथ सिंह रावत के पूछे सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सदन को बताया कि दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर का ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा.

13 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी महज 3 घंटे हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 210 किलोमीटर वाले इस एक्सप्रेस-वे के वाइल्डलाइफ जोन में 10 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड भी बनायी जाएगी, ताकि जानवरों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इस प्रोजेक्ट पर जून 2021 से काम शुरू होने का भी ऐलान केंद्रीय मंत्री ने किया है.

लोस में गडकरी ने ग्रीन एक्सप्रेस-वे का किया ऐलान.

हरिद्वार रिंगरोड की सौगात

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरिद्वार को सौगात देते हुए जुलाई 2021 से हरिद्वार रिंगरोड पर काम शुरू करने का ऐलान किया है. सदन को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस रिंगरोड का डीपीआर बन चुका है और भूमि अधिग्रहण का काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें:LS में बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, SC से चारधाम रोड की चौड़ाई को लेकर मिलेगा पॉजिटिव क्लीयरेंस

वहीं, सांसद तीरथ सिंह रावत ने ऑलवेदर रोड का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड में सरकार द्वारा सड़कों का जाल बिछाना ऐतिहासिक है. तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पूछा कि सीमांत जनपद होने की वजह से चारधाम रोड का चौड़ा होना आवश्यक है.

सांसद तीरथ सिंह रावत के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम प्रोजेक्ट देश के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है. 12 हजार करोड़ रुपए की इस योजना में काम चल रहे हैं. उत्तराखंड में 825 किलोमीटर लंबी चारधाम सड़क परियोजना ऋषिकेश, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक बनायी जा रही है. 12 हजार 70 करोड़ रुपए की इस परियोजना में 53 प्रोजेक्ट में से 40 प्रोजेक्ट सरकार की तरफ स्वीकृत किए गए हैं और परिवहन मंत्रालय की तरफ से ईको सेंसेटिव जोन में पौधे लगाने पर विचार किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 12, 2021, 6:21 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details