उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नए साल पर ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, गंगा आरती में लिया हिस्सा

इस मौके पर युवाओं के कौशल विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय की स्वामी चिदानन्द से साथ कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई.

rishikesh
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय

By

Published : Jan 1, 2020, 10:56 PM IST

ऋषिकेश: नए साल के पहले दिन केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और बीजेपी नेता साध्वी प्राची ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में पहुंचे, जहां दोनों गंगा आरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम संस्थापक स्वामी चिदानन्द सरस्वती से कई पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. .

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पांडेय ने कहा कि नए साल पर उन्होंने परिवार के साथ मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया. आरती करने के बाद यहां का वातावरण बेहद ही सुखद नजर आया. ऋषिकेश में मां गंगा की आरती के बाद जो सुकून मिलता है वो कहीं भी नहीं मिलता.

पढ़ें- नववर्ष पर परमार्थ निकेतन में योग रिट्रीट, लोगों ने रुद्राभिषेक कर लिया संकल्प

वहीं, स्वामी चिदानन्द ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के साथ सतत और सुरक्षित विकास का प्रशिक्षण देना अनिवार्य है. रोजगार परक पाठ्यक्रम के साथ पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के पाठ्यक्रम को सम्मिलित करना चाहिये. हमारे देश के युवाओं में अपार क्षमता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details