डोईवालाःजौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तराखंड से जुड़े अपने पुराने दिन याद करते हुए बेहद भावुक हो गए. सिंधिया ने संबोधन के दौरान कहा कि,'उत्तराखंड से मेरा पुराना नाता है. आज मेरे लिए ये भावुक क्षण भी है. मैं 30 साल पहले देहरादून में शिक्षा ग्रहण करने आया था. 5 साल तक मैंने यहां जीवन के उच्च मूल्यों की शिक्षा ली'.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सचमुच में देवलोक है. पूरे देश को यहीं से आशीर्वाद प्रदान होता है. यह ऐसा प्रदेश है जहां प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटन, उद्योग, व्यापार की अपार संभावनाएं हैं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे. सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन और पर्यटन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इसी सोच के चलते उत्तराखंड में हवाई यात्रा की सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है.
उत्तराखंड को याद कर भावुक हुए सिंधिया ये भी पढ़ेंःड्रोन उद्योग बैठक में बोले सिंधिया- उत्तराखंड को बनाना है ड्रोन स्पोर्ट्स का केंद्र
सिंधिया ने कहा कि आज जब वह नागर विमानन मंत्री के रूप में यहां आए हैं तो उत्तराखंड को सौगात देकर ही जाएंगे. उन्होंने उत्तराखंड में कई रूटों पर हेलीकॉप्टर मार्ग तैयार करने की घोषणा की. साथ ही तीन स्थानों के लिए हवाई सेवाएं और राज्य में 18 रूटों पर हेलीकाप्टर मार्ग तैयार करने की घोषणा की.
गौर हो कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने शुक्रवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड के कई रूटों पर हेली सेवा भी शुरुआत भी की गई है. जिस टर्मिनल भवन का आज लोकार्पण हुआ है वो एयरपोर्ट फेस वन में शामिल है, जो 250 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. कुल दो फेस में काम पूरा होना है जिसकी पूरी लागत 353 करोड़ रहेगी.
ये भी पढ़ें:₹250 करोड़ से तैयार जौलीग्रांट एयरपोर्ट नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, कई रूटों के लिए हेली सेवा शुरू
नई टर्मिनल बिल्डिंग बड़ी और अत्याधुनिक बनाई गई है जो पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है. पुरानी बिल्डिंग में जहां 150 यात्री आ सकते थे वहीं नई बिल्डिंग में 1800 यात्रियों की क्षमता है. इसके साथ ही पार्किंग की कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है. पुरानी पार्किंग में 4 एयरबस और 4 एटीआर की कैपेसिटी थी, अब 10 एयरबस और 10 एटीआर की कैपेसिटी हो गई है. नया टर्मिनल भवन आधुनिक मशीनों से लैस है जिसमें 11 चेकिंग काउंटर की जगह 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं. इसमें सीधे जहाज में बैठने की सुविधा है, स्केरेटर और लिफ्ट की सुविधा है, 4 अरोब्रिज बनाये गए हैं. फ्लाइट का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए शॉपिंग मॉल भी तैयार किया जा रहा है.