उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद में IIP देहरादून की तारीफ, जानिए वजह

भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में पिछले तीन साल से एक बड़े संयंत्र में वेस्ट प्लास्टिक से डीजल बनाया जा रहा है. इससे पेट्रोल आदि उत्पाद भी बनाये जा सकते हैं. इसके लिए देहरादून में घरों से एनजीओ की मदद से वेस्ट प्लास्टिक इकट्ठा किया जा रहा है.

dr. harshvardhan

By

Published : Nov 23, 2019, 8:18 PM IST

देहरादून:लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देहरादून की मिसाल पेश की है. उन्होंने सदन के माध्यम से पूरे देश को बताया कि कैसे देहरादून में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान प्लास्टिक से डीजल बनाने की काम कर रहा है.

पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र बोले-अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े राज्यों के लिए एनआरसी जरूरी

शुक्रवार को लोकसभा प्रश्नकाल में डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देहरादून स्थित प्रयोगशाला में प्लास्टिक निस्तारण के लिए 2016 में प्रयोग शुरू किया गया था, जो सफल हुआ. जिसका परिणाम है कि देहरादून में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान रोज एक टन वेस्ट प्लास्टिक से 800 लीटर डीजल बनाया जा रहा है. इसके लिए देहरादून में घरों से एनजीओ की मदद से वेस्ट प्लास्टिक इकट्ठा किया जा रहा है.

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में इस पर काम किया जाएगा. डीडीए आदि संस्थानों की मदद से दिल्ली में भी इसके लिए संयंत्र लगाये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details