मसूरी:केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने बीते रविवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और पूर्व भारतीय राजनयिक लक्ष्मी पुरी (Former Indian Diplomat Laxmi Puri) के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की. फोटो शेयर करते हुए हरदीप सिंह पुरी ने पत्नी लक्ष्मी पुरी से मसूरी में हुई पहली मुलाकात का जिक्र किया है.
हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि वो पहली बार लक्ष्मी पुरी से यहीं पर मिले थे. उन्हें लक्ष्मी पुरी से देखते ही प्यार हो गया था. उसके बाद दोनों ने पूरा जीवन एक साथ बिताने का फैसला किया था. मसूरी पहुंचने पर उनकी वो यादें एक बार फिर ताजा हो गईं. इंस्टाग्राम पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के इस पोस्ट को 2,000 से अधिक लोगों ने पसंद किया है. उनके पोस्ट पर लोगों ने टिप्पणी करते हुए बधाई भी दी है.