उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, गिनाई सरकार की उपलब्धियां - Dehradun BJP introduction meeting

भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister of Rural Development and Panchayati Raj) का स्वागत किया.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने परिचय बैठक में शिरकत करते हुए केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

Dehradun BJP
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह

By

Published : Jun 20, 2022, 7:22 AM IST

देहरादून: केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister of Rural Development and Panchayati Raj) उत्तराखंड दौरे पर हैं. भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक में उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है. साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया.

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं से परिचय बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण काल में 80 करोड़ लोगों को राशन व 200 करोड़ लोगों को वैक्सीन मुफ्त देने और भारत के आत्मनिर्भर बनने की पहचान इसके बजट साइज से भी दिखाई देती है.उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के समय विदेशी मुद्रा कोष खाली होने और सोना गिरवी रखने का उदाहरण देते हुए कहा कि साल 2014 में फाॅरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) 36 बिलियन डालर से बढ़कर अब 85 बिलियन डॉलर हो गया है, प्रधानमंत्री मोदी के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के कारण यह स्थिति बनी है.

पढ़ें-पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंत्री ने मनरेगा के आंकड़े देते हुए कहा कि 2014 में इसका बजट 33 हजार करोड़ रुपए था, जो हमारे प्रयास से बढ़कर अब एक लाख करोड़ हो चुका है. इसी प्रकार इंदिरा आवास योजना में 29 साल में तीन करोड़ 25 लाख आवास निर्मित हुए, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के 8 साल के कार्यकाल में तीन करोड़ 10 लाख मकान दिए जा चुके हैं. वहीं कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details