देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह देहरादून में मौजूद सीएसआईआर के केंद्रीय संस्थान आईआईपी पहुंचे. इस दौरान देहरादून आईआईपी में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें उन्होंने भाग लिया.
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने शिरकत की. इस मौके पर निदेशक सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान डॉ अंजन रे बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने कई अहम सुझाव संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने को लेकर दिए हैं.
पढ़ें-स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 3 युवतियों समेत 6 को किया अरेस्ट
डॉ अंजन रे ने बताया कि बायोडीजल प्रोगाम को उत्तराखंड के गांव-गांव ले जाने को लेकर पूरी कार्ययोजना तैयार है. हम चारधाम यात्रा मार्गों को भी इससे जोड़ रहे हैं. हमारी कोशिश है कि दुकानदार, गृहणी अपशिष्ट तेल हमें दे हम उन्हें शुद्व तेल वापस देंगे. हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड से होकर बायोडीजल की क्रांति देश के कोने-कोने तक पहुंचे.
पढ़ें-बीच सड़क महिला कॉन्स्टेबल मांग रही इंसाफ, थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप
सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जयंती त्रिवेदी ने बायोडीजल प्रोग्राम को लेकर विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने कहा हमारा प्रयास ईधन की कमी को दूर करने का है. हमारी मोबाइल यूनिट चारधाम यात्रों मार्गों पर जायेगी. वहां के दुकानदारों से स्थानीय लोगों से अपशिष्ट तेल लेकर उन्हें बायोडीजल वापस दें देंगे. बायोडीजल भी डीजल की तरह कार्य करता है. इसको डीजल में भी मिला कर प्रयोग कर सकते हैं. इससे खतरनाक गैसें कम निकलती हैं.