देहरादून:गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में विभिन्न राज्यों की झांकियों में उत्तराखंड की 'मानसखंड' झांकी को प्रथम स्थान मिला है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह पहला अवसर है, जब उत्तराखंड की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है. नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह पुरस्कार प्रदान किया. उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी और संयुक्त निदेशक एवं झांकी के टीम लीडर केएस चौहान ने उत्तराखंड की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया.
मानसखंड को प्रथम पुरस्कार मिलने पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा देश-विदेश के लोग मानसखंड के साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति से भी परिचित होंगे. मुख्यमंत्री ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों, सूचना विभाग के अधिकारी और झांकी बनाने वाले कलाकारों सहित झांकी में सम्मिलित सभी कलाकारों को बधाई दी है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन पर मानसखंड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी. केदारनाथ और बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना पर काम किया जा रहा है. जिसमें इन प्रमुख मंदिरों का विकास होना है. धामी के विजन के अनुसार पहले चरण में करीब 2 दर्जन से अधिक मंदिरों को इसमें शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें:Republic Day Parade: उत्तराखंड की झांकी मानसखंड ने रचा इतिहास, गणतंत्र दिवस की परेड में मिला प्रथम स्थान