उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाह बोले- राज्य सरकार ने आपदा में किया अच्छा काम, 3500 लोगों को किया रेस्क्यू - उत्तराखंड में बारिश का कहर

Union Home Minister Amit Shah
Union Home Minister Amit Shah

By

Published : Oct 21, 2021, 6:43 AM IST

Updated : Oct 21, 2021, 1:54 PM IST

13:51 October 21

अमित शाह बोले- राज्य सरकार ने ठीक ढंग से चलाया रेस्क्यू कार्य

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस:प्रदेश के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा कर लौटे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने तबाही के हालात देखे हैं. भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद राज्य में नुकसान कम हुआ, जनहानि कम हुई, क्योंकि पहले ही बचाव को लेकर काम कर लिया गया था. गृह मंत्री ने कहा कि 16 तारीख को भारत सरकार की तरफ से राज्य को चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद सीएम धामी ने सूझबूझ के साथ हालातों को देखा. इसके साथ ही सभी एजेंसियों ने समय से काम पूरा किया. एनडीआरएफ, आर्मी, एसडीआरएफ सभी बारिश आने से पहले अलर्ट मोड पर रहे.

13:32 October 21

शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद कम नुकसान हुआ

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से चेतावनी मिलने के बाद कम नुकसान हुआ.

13:02 October 21

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अमित शाह की बैठक में जाने से रोका

लोगों का अभिवादन स्वीकारते गृहमंत्री अमित शाह.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अमित शाह की बैठक में जाने से रोका गया है. बाद में बीजेपी प्रवक्ता ने ईटीवी से कहा कि ये बैठक आपदा प्रबंधन की है. इसलिए पर्यटन मंत्री का इस बैठक में कोई रोल नहीं था.

12:54 October 21

शाह ने 2 घंटे तक किया उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण

गृहमंत्री अमित शाह ने किया हवाई सर्वेक्षण.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, रुद्रपुर, रामगढ़ और पिथौरागढ़ का हवाई दौरा किया. शाह ने दो घंटे तक उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का 2 घंटे तक निरीक्षण किया है.

12:24 October 21

आपदा का हवाई सर्वेक्षण करके जौलीग्रांट लौटे अमित शाह, एयरपोर्ट पर ही बैठक शुरू

गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर लिया है. शाह जौलीग्रांट एयरपोर्ट लौट आए हैं. अब अमित शाह दो बैठक लेंगे. एक बैठक सरकार के कामकाज को लेकर होगी. दूसरी बैठक बीजेपी संगठन की होगी. बैठक शुरू हो चुकी है. अमित शाह जो बैठक ले रहे हैं उसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय भट्ट और आपदा प्रबंधन मंत्री धनसिंह रावत मौजूद हैं.

बैठक में उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी एसएस संधू, डीजीपी अशोक कुमार, और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. इस बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का विस्थापन कैसे होगा और राहत आपदा राशि को लेकर भी बातचीत हो रही है.  

10:09 October 21

गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं

हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना होते गृहमंत्री अमित शाह.

देहरादून: गृहमंत्री अमित शाह जीटीसी हेलीपैड से हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना हो गए हैं. आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का गृहमंत्री हवाई निरीक्षण कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल गुरमीत सिंह, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, आपदा मंत्री धन सिंह रावत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मौजूद हैं.

07:33 October 21

गृहमंत्री का आज का कार्यक्रम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम

  • आज सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
  • 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.
  • 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे.
  • 11:45 से 12:45 बजे तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे.
  • 1:00 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

06:11 October 21

गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. गृहमंत्री देहरादून में आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.

अमित शाह का उत्तराखंड दौरा.

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड पहुंचे हैं. वह देहरादून में आज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. आज गृहमंत्री अमित शाह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. 

बता दें कि, उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण बड़े पैमाने पर जानमाल को नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन से अनेक सड़कें बाधित हो गई हैं और कई गांवों में बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है. वहीं, नैनीताल जिले में ही 30 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पूरे प्रदेश में अब तक 59 लोगों की जान जा चुकी है.

रात 11.40 बजे देहरादून पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते देर रात 11:40 बजे देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने गृहमंत्री का स्वागत किया. जिसके बाद वह सीधे देहरादून राजभवन गए. आज गृहमंत्री शाह उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. 

प्रदेश में अब तक 55 लोगों की मौत

जिला मौत
नैनीताल 30
चंपावत 11
अल्मोड़ा 06
पौड़ी 03
उधमसिंहनगर 02
पिथौरागढ़ 02
बागेश्वर 01
कुल 55
Last Updated : Oct 21, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details