देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान, वह दून मेडिकल कॉलेज में न्यू ब्लॉक में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कई पहलों की आधारशिला रख रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने देहरादून के जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया. मंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों से भी बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने किया जन औषधि केंद्र का निरीक्षण: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया का उत्तराखंड में स्वागत राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे. मदन कौशिक अभी हरिद्वार से बीजेपी विधायक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने उत्तराखंड पहुंचते ही सबसे पहले जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जन औषधि केंद्र पर दवाइयों को जांच और परखा.