उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दून में जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया, चमोली जिले के मलारी गांव भी पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया आज उत्तराखंड के दौरे पर आए हैं. सीएम धामी ने एयरपोर्ट पर केंद्रीय स्वास्थ्य मत्री का स्वागत किया. डॉक्टर मनसुख मंडाविया जाखन में स्थित जन औषधि केंद्र पहुंचे और कर्मचारियों के साथ ही लाभार्थियों से बात की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री दून मेडिकल कॉलेज के नए ब्लॉक में 500 बेड वाले अस्पताल की आधारशिला रखेंगे.

Dr Mansukh Mandaviya
स्वास्थ्य मंत्री का दौरा

By

Published : Mar 30, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 3:16 PM IST

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे हैं. इस दौरान, वह दून मेडिकल कॉलेज में न्यू ब्लॉक में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कई पहलों की आधारशिला रख रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने देहरादून के जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया. मंत्री ने इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों और लाभार्थियों से भी बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने किया जन औषधि केंद्र का निरीक्षण: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया का उत्तराखंड में स्वागत राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे. मदन कौशिक अभी हरिद्वार से बीजेपी विधायक हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने उत्तराखंड पहुंचते ही सबसे पहले जाखन में जन औषधि केंद्र का दौरा किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जन औषधि केंद्र पर दवाइयों को जांच और परखा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का स्वागत करते सीएम धामी

जन औषधि केंद्र से लाभार्थियों से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: इस दौरान डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने जन औषधि केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों से भी बात की. उनसे दवाइयों की सप्लाई और उपलब्धता की जानकारी ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही जन औषधि केंद्र से दवा लेने वाले लाभार्थियों से भी मुलाकात की. डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने लाभार्थियों से बात की. उनके अनुभव जाने. उनसे पूछा कि जन औषिधि केंद्र समय पर खुलते हैं या नहीं. लाभार्थियों के इनपुट से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया संतुष्ट नजर आए.
ये भी पढ़ें:Ramnagar G20 Summit: मेहमानों ने की कॉर्बेट सफारी, बिजरानी जोन में देखे वन्य जीव

देहरादून के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने चमोली जिले के मलारी गांव का दौरा किया और 'वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम' के तहत विभिन्न विकास पहलों की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और जिला अधिकारियों से मुलाकात की.

Last Updated : Mar 30, 2023, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details