देहरादून:उत्तराखंड आपदा प्रभावितों की मदद के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को श्रम शक्ति भवन नई दिल्ली में सीएसआर के तहत 7 पॉवर पीएसयू के सौजन्य से 22.5 करोड़ रुपये का चेक आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को सौंपा है. वहीं, इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे. साथ ही इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद थे.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा पीड़ितों को प्रदान की गई सहायता के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर में अतिवृष्टि से उत्तराखण्ड को काफी नुकसान हुआ था. इस आपदा से निपटने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य को पूरा सहयोग मिला. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का आभार व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र से हमें 03 हेलीकॉप्टर मिले जिसकी वजह से हम 500 से अधिक लोगों की जान बचा पाये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से उत्तराखण्ड संवेदनशील राज्य है. हिमालयी राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं. उन्होंने कहा कि उतराखण्ड को ऊर्जा प्रदेश के रूप में अग्रणी राज्य बनाने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड पूरे देश के लिए पूजनीय राज्य है. इस राज्य का अलग महत्व है. श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम आस्था के प्रमुख केन्द्र हैं. उत्तराखण्ड के विकास के लिए जो हो सकता है, सब किया जायेगा.