उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में स्थापित हुआ विद्या समीक्षा केंद्र, केंद्रीय शिक्षा मंत्री जल्द करेंगे शुभारंभ - Vidya Samiksha Kendra in Uttarakhand

उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापित हो गया है. जल्द इसका शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे. इसके लिए उनसे समय मांगा गया है.

Union Education Minister will inaugurate Vidya Samiksha Kendra in Uttarakhand
उत्तराखंड में स्थापित हुआ विद्या समीक्षा केंद्र

By

Published : May 12, 2023, 9:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने के लिए शिक्षा महकमे का प्रयास आगे बढ़ता नजर आ रहा है. इसको लेकर राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र बनकर तैयार हो चुका है. जिसका शुभारंभ देहरादून में केंद्रीय शिक्षा मंत्री की तरफ से किया जाएगा. हालांकि, अभी केंद्रीय शिक्षा मंत्री की ओर से इसके शुभारंभ को लेकर समय नहीं दिया गया है, लेकिन जल्द ही समय मिलने के साथ इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

भारत सरकार की मदद से उत्तराखंड सरकार ने राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र की स्थापित कर लिया है. केंद्र सरकार की तरफ से 5 करोड़ रुपए की धनराशि इसके लिए स्वीकृत की गई थी. जिसके बाद भारत सरकार के ही उपक्रम को कार्यवाही संस्था के रूप में चयन करते हुए राज्य में इस केंद्र के कार्य को पूरा कर लिया गया है. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री से इसके शुभारंभ को लेकर समय मांगा गया है. इस केंद्र के माध्यम से राज्य में शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के साथ ही शिक्षक और छात्रों के अनुश्रवण और मूल्यांकन को भी किया जा सकेगा. इस केंद्र के माध्यम से राज्य में सभी स्कूलों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से जुड़े आंकड़े ऑनलाइन रखे जाएंगे. जिसके जरिए विभागीय अधिकारी हर स्कूल में छात्रों की पढ़ाई और उनकी प्रगति को लेकर अनुश्रवण और मूल्यांकन को आसानी से देख सकेंगे.

पढे़ं-लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सीएम धामी ने भरी हुंकार, कहा, देवभूमि बर्दाश्त नहीं होंगी ऐसी हरकतें

खास बात यह है कि विद्या शिक्षा केंद्र के माध्यम से भविष्य में शिक्षकों और कर्मचारियों के स्थानांतरण को भी ऑनलाइन किया जा सकेगा. इसके अलावा निदेशालय स्तर पर समीक्षा केंद्र को लेकर दो और जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी तैनात किया जाएगा. नोडल अधिकारियों के माध्यम से और स्थापना और उपलब्ध संसाधनों के साथ ही शिक्षकों और कर्मचारियों साथ ही छात्रों की सभी जानकारियां ऑनलाइन की जाएंगी. खास बात यह है कि इस केंद्र में जो जानकारी उपलब्ध होगी उसका रियल डेटाबेस स्वास्थ्य और महिला विकास के साथ समाज कल्याण विभाग के साथ साझा किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details