उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT: भूमिपूजन का कार्यक्रम स्थगित, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक का बयान- सुमाड़ी में ही बनेगा NIT - NIT भूमिपूजन का कार्यक्रम स्थगित

रविवार को देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक में कहा कि एनआईटी श्रीनगर सुमाड़ी में ही बनेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री निशंक के कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण 24 अगस्त को होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम को टाल दिया गया है.

NIT Uttarakhand
सुमाड़ी में ही बनेगा NIT- निशंक

By

Published : Aug 23, 2020, 3:13 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 6:46 PM IST

देहरादून: भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने रविवार को देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एनआईटी के एनआईटी परिसर को लेकर कोर्ट ने कुछ डायरेक्शन दी है. उनको पूरा करते हुए सभी व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं और एनआईटी श्रीनगर सुमाड़ी में ही बनेगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि एनआईटी सुमाड़ी के लिए 900 करोड़ से भी ज्यादा का बजट स्वीकृत है. जल्द ही सभी व्यवस्थाओं के पटरी पर आने के बाद एनआईटी का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

सुमाड़ी में ही बनेगा NIT- निशंक

वहीं, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड का सोमवार को होने वाला अस्थायी परिसर का भूमिपूजन कार्यक्रम स्थगित हो गया है. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी कारणों के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम स्थगित हुआ है. सोमवार को होने वाले एनआईटी अस्थायी परिसर के भूमि पूजन को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था.

एनआईटी के कुलसचिव कर्नल सुखपाल ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के कार्यक्रम की व्यस्तता होने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में अब सितंबर में भूमिपूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में नहीं दिखाई देगा रेशम फार्म, जानिए वजह

एनआईटी सुमाड़ी का इतिहास

साल 2009 में प्रदेश में एनआईटी के निर्माण को स्वीकृति मिली थी, जिसके लिए सुमाड़ी गांव के ग्रामीणों ने 312 एकड़ से ज्यादा भूमि दान की थी. साल 2014 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत एनआईटी का शिलान्यास सुमाड़ी में कर चुके. लेकिन 9 सालों से श्रीनगर एनआईटी का स्थायी परिसर आज तक बन कर तैयार नहीं हो सका.

शिक्षा मंत्रालय ने एनआईटी के सुमाड़ी श्रीनगर में 1260 छात्रों की क्षमता युक्त स्थायी परिसर निर्माण के लिए 909.85 करोड़ एवं छात्रावास, प्रयोगशाला और कक्षा कक्ष बनाने के लिए 78.81 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को स्वीकार किया है. इस धनराशि में से 831.04 करोड़ रुपए सुमाड़ी में बनने वाले स्थायी परिसर के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे.

Last Updated : Aug 23, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details