देहरादून:उत्तराखंड के दूरस्थ पहाड़ी इलाकों से तेजी से हो रहे पलायन की एक बड़ी वजह क्वालिटी एजुकेशन की कमी भी है. ऐसे में प्रदेश के इन इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की पहल पर हर ब्लॉक में एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर हर ब्लाक में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इस योजना की शुरुआत उत्तराखंड से ही होने जा रही है जिस पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी नजर बनाए रखेंगे. दूसरी तरफ नई शिक्षा नीति पर बात करते हुए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि इससे उत्तराखंड की शिक्षा की गुणवत्ता में बड़ा बदलाव देखा जाएगा.