देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन सचिव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर गहनता से चर्चा की गई. इस मौके पर खासतौर से जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार पर बात हुई.
बता दें, सीएम त्रिवेंद्र ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप खरोला ने मुलाकात की. इस दौरान प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार सहित जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार देने पर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश में हेली पोर्ट के निर्माण आदि से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर भी बात हुई.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धान्तिक निर्णय ले लिया गया है. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार एवं इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किये जाने बाद वहां पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की भी व्यवस्था हो सकती है.