उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं को बड़ी सौगात: जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, CM धामी ने PM मोदी का जताया आभार - सिंचाई की समस्या हल्द्वानी

Union Cabinet Approves Jamrani Dam Project of Uttarakhand आखिरकार जिस परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, उस परियोजना को आज केंद्र से मंजूरी मिल गई है. यह परियोजना 'जमरानी बांध परियोजना' है. जो कुमाऊं के लिहाज काफी अहम है. इस परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने से हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का हल होगा.

Jamrani Dam Project of Uttarakhand
जमरानी बांध परियोजना

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 4:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 8:21 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शुमार जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है. इन्हीं अहम प्रस्ताव में उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव जमरानी बांध परियोजना पर शामिल है. जिस पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति जता दी है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की सहमति के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

सीएम धामी ने जताया आभारःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की महत्वपूर्ण परियोजना जमरानी बांध परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद अब हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में पेयजल के साथ ही सिंचाई की समस्या का समाधान हो सकेगा. दरअसल, उत्तराखंड के नैनीताल जिले में काठगोदाम से 10 किमी अपस्ट्रीम में गौला नदी पर जमरानी बांध का निर्माण प्रस्तावित है.

बीजेपी में खुशी की लहर

63 मिलियन यूनिट का होगा बिजली उत्पादन, मिलेगा 42 एमसीएम पेयजलःजमरानी बांध परियोजना का निर्माण होने के बाद करीब डेढ़ लाख हेक्टेयर कृषि भूमि को न सिर्फ सिंचाई की सुविधा मिलेगी. बल्कि, हल्द्वानी शहर को हर साल 42 एमसीएम पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके अलावा 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का भी प्रावधान है. जमरानी बांध परियोजना को 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ' कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल कर दिया गया है. सीएम धामी की मानें तो अगले 5 साल में बांध का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःजमरानी बांध प्रभावितों के विस्थापन की कवायद तेज, तीन श्रेणियों में बसाएंगे

दरअसल, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जमरानी बांध परियोजना के वित्त पोषण के लिए निवेश स्वीकृति और जल शक्ति मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी ने स्वीकृति दे दी थी. इसके बाद पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड को वित्तीय स्वीकृति के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने प्रस्ताव भी भेज दिया था. लिहाजा, इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय ने मार्च 2023 में आयोजित पीआईबी की बैठक में सहमति जता दी थी. अब 25 अक्टूबर 2023 यानी आज मोदी मंत्रिमंडल की बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई.

जमरानी बांध परियोजना निर्माण की लागतःवहीं, जमरानी बांध परियोजना निर्माण की कुल लागत में से 90 फीसदी हिस्से के रूप में भारत सरकार की ओर से 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पीएमकेएसवाई के तहत दिया जाएगा. जबकि, 10 फीसदी हिस्सा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए एमओयू के अनुसार वहन किया जाएगा. जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित 351.55 हेक्टेयर वन भूमि सिंचाई विभाग को हस्तांतरित करने के लिए वन भूमि (स्टेज 2) अंतिम स्वीकृति केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने जनवरी 2023 में दी थी.
ये भी पढ़ेंःजमरानी बांध निर्माण का रास्ता साफ, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल हुई परियोजना

जमरानी बांध परियोजना से प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए प्राग फार्म की प्रस्तावित 300.5 एकड़ भूमि का प्रस्ताव 18 मई 2023 को हुई धामी कैबिनेट बैठक में पारित किया जा चुका है. ऐसे में इस प्रस्तावित भूमि को जल्द से जल्द सिंचाई विभाग को ट्रांसफर करने की कार्रवाई चल रही है.

बता दें कि सीएम धामी लंबे समय से पीएम मोदी से इस परियोजना की स्वीकृति का अनुरोध कर रहे थे. लिहाजा, अब केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परियोजना पर अपनी स्वीकृति दे दी है. गौर हो कि जमरानी बांध परियोजना लंबे समय से अधर में लटका हुआ था. क्योंकि, साल 1975 में वित्त पोषण के अभाव में इस परियोजना का निर्माण शुरू नहीं हो पाया था.

जमरानी बांध परियोजना

भाजपाइयों ने बांटी मिठाईःवहीं, जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल है. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यालय में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई. सुरेश भट्ट ने इसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि साल 1975 से तराई भावर की जनता जिस जमरानी बांध का इंतजार कर रही थी, उसे आज पीएम मोदी ने हरी झंडी दे दी है. इससे न सिर्फ कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर की पेयजल की किल्लत दूर होगी. बल्कि पूरे तराई भाबर में सिंचाई की समस्या से निजात मिलेगा.

Last Updated : Oct 25, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details