उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना लॉकडाउन: कृषि विकास पर मंथन, केंद्रीय कृषि मंत्री की बैठक में उत्तराखंड के हालातों पर हुई चर्चा - उत्तराखंड कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल

लॉकडाउन के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के कृषि मंत्रियों की बैठक ली. इस दौरान उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राज्य के हाल बताया.

Uttarakhand
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Apr 8, 2020, 9:54 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में कृषि क्षेत्र में विकास और मौजूदा हालातों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के कृषि मंत्रियों की बैठक ली. इस दौरान उत्तराखंड कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने भी प्रदेश की स्थिति को बताया.

इस बैठक में केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कृषि क्षेत्र के उत्पादों के उपार्जन और ट्रांसपोर्ट के बारे में हाल जाना. वहीं, राज्यों के कृषि मंत्रियों से कृषि क्षेत्र को लेकर आगे की रणनीति पर बारीकी से चर्चा की गई. खास तौर पर लॉकडाउन की अवधि में कृषि व बागवानी क्षेत्र पर इसके असर की भी विवेचना की गई. कृषि क्षेत्र हमारी आर्थिकी का आधार है. फलतः इससे जुड़ी गतिविधियों को राज्यों दी जाने वाले लाभ से अवगत कराया गया है. उत्पादों की सप्लाई चेन को कायम रखने के भी निर्देश दिए गए है.

पढ़ें:देहरादून से दिल्ली के बीच चलेंगी दो स्पेशल पार्सल ट्रेन

लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्र की सभी एडवाईजरी के तहत राज्य के सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष में स्थापित की गई हैं. साथ ही उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिलों में कामगारों की उपलब्धता की दिक्कत के बारे में केंद्र का ध्यान आकर्षित किया गया. लॉकडाउन अवधि में फूलों के व्यवसाय को हो रहे नुकसान का उल्लेख प्रमुख रूप से किया गया. इसके अतिरिक्त कतिपय मडिंयों में इस दौरान “सामाजिक दूरी“ बनाएं रखे. वहीं, मंडी से सीधे मोबाइल वैन लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details