देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन जारी है. सुबह से टंकी पर चढ़े दोनों अभ्यर्थियों को उतारने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से तमाम कोशिशें की गईं, लेकिन सफलता नहीं मिली.
टंकी पर चढ़े फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बावजूद सरकार परीक्षा को निरस्त नहीं कर रही है. ऐसे में जब तक परीक्षा निरस्त नहीं की जाती है, वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे. टंकी पर चढ़े आक्रोशित अभ्यर्थियों को नीचे उतारने के लिए एसपी श्वेता चौबे ने तमाम कोशिशें की, लेकिन अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.