देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जेई भर्ती जारी किए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों तकनीकी छात्रों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. बेरोजगार तकनीकी छात्र उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त कनिष्ठ अभियंता की भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सीएम आवास से पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
बता दें कि आज इंजीनियरिंग समिति के बैनर तले आज एक महारैली का आयोजन किया गया. जिसमें गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया गया लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. ऐसे में प्रदर्शनकारी सड़क पर धरने पर बैठ गए और एक सभा का आयोजन किया.
UKPSC जेई भर्ती के मांग को लेकर बेरोजगारों का CM आवास कूच. पढ़ें-गंगोत्री सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के अजय कोठियाल, यहां से जुड़ा है एक बड़ा मिथक
बेरोजगार छात्र धनंजय का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री भर्ती जारी की घोषणा नहीं करते तब तक उनका आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी इंजीनियरिंग समिति की ओर से सभी तकनीकी छात्रों ने एक रैली के माध्यम से उत्तराखंड शासन को संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती निकालने के लिए ज्ञापन सौंपा था लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि 20 सितंबर 2021 को कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा का अध्याचन लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया था परंतु आयोग ने 7 अक्टूबर 2021 को त्रुटि लगाकर अधियाचन कार्मिक विभाग को वापस कर दिया, जिस कारण बेरोजगार तकनीकी छात्र एक बार फिर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
पढ़ें-पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट, हॉस्पिटल के अंदर जमकर चले लात-घूसे
वहीं, छात्रों ने प्रमुख रूप से संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती का विज्ञापन जल्द निकालने और इस भर्ती की परीक्षा जनवरी माह में पूर्ण करवाने की मांग उठाई है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी उनकी मांगों को जायज बताया और छात्रों के बीच जाकर उनके आंदोलन का समर्थन किया.