उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में हुआ बेरोजगार तो हाईटेंशन टावर पर चढ़कर करने लगा कसरत!

राजधानी देहरादून की संजय कॉलोनी में एक बेरोजगार युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया. उसी दौरान युवक टावर पर कसरत करने लगा.

uttarakhand news
काम न मिलने से परेशान युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़कर किया कसरत

By

Published : Jul 8, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:49 PM IST

देहरादून : थाना पटेलनगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नेपाली युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़कर कसरत करने लगा. युवक को टावर पर चढ़ा देख लोगों के होश उड़ गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल युवक को टावर से उतारा.

हाईटेंशन टावर पर चढ़कर युवक कर रहा कसरत.

राजधानी देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र में नेपाली युवक डबल बहादुर संजय कॉलोनी के हाईटेंशन टावर पर चढ़ कसरत करने लगा. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से युवक काम न मिलने और घर न जा पाने के कारण परेशान चल रहा था. इसी परेशानी में वो हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और कसरत करने लगा. गनीमत रही कि युवक के टावर पर चढ़ने के दौरान बिजली नहीं थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नेपाली नागरिक को समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा.

ये भी पढ़ें:देहरादून-मसूरी रोड पर सड़क किनारे मिला हिरण का शव

थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नेपाली नागरिक 8-9 महीने पहले नेपाल से भारत मजदूरी करने आया था. लॉकडाउन के बाद से काम न मिलने के कारण वापस नेपाल न जा पाने के चलते मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. पुलिस युवक के खिलाफ अब कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details