मसूरी में अवैध निर्माण का आरोप मसूरी: उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रदेश सरकार पर भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार के अधिकारी ही नियमों का उल्लंघन कर नियमों को ताक पर रख कर अवैध निर्माण कर रहे हैं. इसके उलट आम आदमी के लिए सभी नियम कानून को दर्शाते हुए कार्रवाई की जा रही है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बेरोजगार संघ ने हाईकोर्ट जाने की भी चेतावनी दी है बेरोजगार संघ का सरकार पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप:उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल और नितिन दत्त ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं कर रही है. प्रदेश में अतिक्रमण को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. उत्तराखंड सरकार एक राज्य में दो नियम लागू कर रही है, जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मसूरी में जेपी बैंड के पास स्प्रिंग व्यू विला के मालिक द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियमों का उल्लंघन करके चार मंजिला बिल्डिंग बना दी गई है. जबकि सभी शिकायतों के बाद भी संबंधित अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उक्त विला का मलिक उत्तराखंड सरकार में सचिवालय में संपत्ति विभाग में कार्यरत है.
बेरोजगार संघ ने जेसीबी से खुद अवैध निर्माण तोड़ने की चेतावनी दी मसूरी में अवैध विला पर कार्रवाई की मांग:उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद पूरे उत्तराखंड में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. परंतु मसूरी में सरकार द्वारा दोहरा कानून अपनाया जा रहा है. यहा सड़क किनारे स्टेट हाईवे पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई कर छोटे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. परंतु बड़े लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसका उदाहरण मसूरी में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा मसूरी और अन्य जगह पर अपनाई गई दोहरी नीति को लेकर लगातार जिलाधिकारी से शिकायत की गई है. परंतु उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए एक होना चाहिए.
सरकार पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप बेरोजगार संघ खुद गिराएगा अवैध विला: राम कंडवाल ने कहा कि अगर संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा तीन दिन के भीतर मसूरी में अवैध विला पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तो उत्तराखंड बेरोजगार संघ क्षेत्र की जनता के साथ स्वयं जेसीबी लेकर विला पहुंचेंगे और विला पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अवैध विला को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटायेंगे.
बेरोजगार संघ ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया ये भी पढ़ें:
MDDA ने मसूरी मासोनिक लॉज में 40 फ्लैट किए सील, अवैध निर्माण भी रोका