उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरोजगार तकनीकी छात्रों ने किया सचिवालय कूच, वार्ता के बाद भी नहीं हुआ समाधान

देहरादून में बेरोजगार तकनीकी छात्रों ने गुरुवार को सचिवालय कूच किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आयकर भवन तिराहे के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By

Published : Apr 8, 2021, 8:01 PM IST

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

देहरादून: तकनीकी बेरोजगार छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया. सभी बेरोजगार छात्र लैंसडाउन चौक पर एकत्रित हुए. उसके बाद जुलूस की शक्ल में प्रदर्शनकारियों ने सुभाष रोड स्थित सचिवालय की ओर कूच किया. जहां पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को आयकर भवन तिराहे के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

सचिव कार्मिक से वार्ता के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान.

इससे नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच तकनीकी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय में सचिव कार्मिक से वार्ता की. लेकिन देर शाम मांगों का समाधान ना होने की सूरत में बेरोजगार तकनीकी छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 9 मार्च को समस्त तकनीकी छात्र-छात्राओं द्वारा बेरोजगार रैली का आयोजन किया गया था. उसमें यह निर्णय लिया गया था कि अगर 15 दिन के भीतर उनकी मांगों का निस्तारण नहीं होता है, तो ऐसे में 8 अप्रैल को सचिवालय कूच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज सचिव कार्मिक के साथ वार्ता के बाद भी उनकी मांगों का समाधान नहीं हो पाया है. सरकार लगातार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. ऐसे में तकनीकी बेरोजगार छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एकता विहार में अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला लिया है.

पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन: प्रदेशभर में काटे गए 50 हजार से ज्यादा चालान, वसूला जुर्माना

तकनीकी बेरोजगार छात्रों की मुख्य मांगें

  • लोक सेवा आयोग द्वारा संयुक्त कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती 2015 से नहीं हुई है, ऐसे में कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंताओं की भर्ती निकाली जाए.
  • कनिष्ठ अभियंता के पदों पर यूपीसीएल और पिटकुल में बीते 5 सालों से कोई भर्ती नहीं आई है.
  • अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मानचित्र कार और सर्वेयर के पदों पर भी भर्ती की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details