उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टूटा युवाओं के सब्र का बांध, भर्ती घोटालों पर फूटा जबरदस्त आक्रोश, राजधानी की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन

उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर अब प्रदेश के युवाओं के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. राजधानी दून की सड़कों पर आज हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 2:21 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में एक के बाद एक लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों (Uttarakhand Recruitment scams) को लेकर अब प्रदेश के युवाओं के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. राजधानी दून की सड़कों पर आज हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रदेशभर से देहरादून पहुंचे बेरोजगारों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालकर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का विरोध (Unemployed Organization Protest) किया और प्रदेश में अब तक हुईं परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की. बेरोजगारों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस के पसीने छूट गए.

सरकार से सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं ने आज राजधानी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया. राज्य भर से आए बेरोजगार युवा पहले परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद हाथों में तख्तियां लेकर तिब्बती बाजार, लैंसडाउन चौक, कनक चौक से होते हुए सचिवालय तक रैली निकाली. हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

नौकरियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
पढ़ें- उत्तराखंड ने ब्रांड एंबेसडर बनाकर बरसाया प्यार, मगर बेवफा निकले धोनी, विराट और अक्षय कुमार

प्रदेश में नौकरियों में हो रही धांधलियों को लेकर आक्रोशित युवा 'हाकम सिंह को फांसी दो' जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे. इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष (President of Uttarakhand Unemployed Organization) बॉबी पंवार ने कहा कि, सरकार भर्ती परीक्षाओं की जांच के नाम पर बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है. राज्य गठन के बाद प्रदेश में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच और घोटालों में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज इकट्ठा हुई बेरोजगारों की भीड़ ने जिम्मेदारियां और बढ़ा दी हैं. अब सभी की लड़ाई को पुरजोर तरीके से आगे भी लड़ा जाएगा. इधर, बेरोजगारों की रैली को आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भारतीय संवैधानिक अधिकार मंच और उत्तराखंड क्रांति दल जैसे दलों ने भी अपना समर्थन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details