देहरादूनःनर्सिंग स्टाफ कर्मियों के कथित ऑडियो वायरल (audio viral) मामले पर मंगलवार को देहरादून की सड़कों पर नर्सिंग से जुड़े बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. जनक्रांति विकास मोर्चा (Jankranti Vikas Morcha) के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने नर्सिंग स्टाफ भर्ती (Nursing Staff Recruitment) 2021 में चल रही घूसखोरी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
देहरादून की सड़कों पर युवाओं ने घूसखोरी को लेकर नारेबाजी करते हुए नर्सिंग स्टाफ भर्ती को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने मांग की. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि जिस ऑडियो में भ्रष्टाचार के तहत भर्ती की बात कही जा रही है. उसकी जांच की जानी चाहिए. ताकि उन लोगों तक पहुंचा जा सके जो इस भर्ती को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाना चाहते थे.
ये भी पढ़ेंः नर्स भर्ती परीक्षा को लेकर वायरल ऑडियो पर बढ़ा विवाद, नर्सिंग कर्मियों ने उठाई जांच की मांग
बता दें कि यह मामला सबसे पहले ईटीवी भारत ने उठाया था. ईटीवी भारत ने व्हाट्सएप चैट के जरिए यह भी जाहिर किया था कि कैसे संविदा नर्सिंग कर्मी इस मामले में लिप्त हैं. वहीं युवाओं ने ईटीवी भारत का शुक्रिया किया और कहा कि इस भर्ती के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने से बचाने पर ईटीवी भारत का अहम रोल है.
क्या है पूरा मामला
उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर एक ऑडियो और चैट वायरल हो रहा है. जिसमें दो युवतियां नर्सिंग कर्मियों के नियमितीकरण के लिए पैसों की लेनदेन से जुड़ी बातें कर रही हैं. कथित ऑडियो में एक तरफ 500 एनएचएम संविदा नर्सिंग कर्मियों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर ₹5 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक नर्सिंग भर्ती परीक्षा के स्थगित होने में भी इन्हीं कर्मियों का हाथ है.