देहरादून:सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द किए जाने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया. वहीं, पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द किए जाने की मांग पर अड़ गए. अपनी मांगों को लेकर बेरोजगारों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शनकारियों ने कहा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 12 से 14 सितंबर के मध्य सहायक लेखाकार की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 6 शिफ्टों में संपन्न कराई गई थी. जिसमें काफी विसंगतियां देखने को मिली. पेपर को एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया. जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यर्थियों को कई प्रश्न समझ में नहीं आए. वहीं, अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद के कारण अंग्रेजी और हिंदी में भिन्न-भिन्न उत्तर दिए गए. ऐसे में संख्यात्मक प्रश्नों के अत्यधिक बड़े होने के कारण हल करना संभव नहीं हुआ.