मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में विद्युत लाइनों को भूमिगत का काम अप्रैल माह से शुरू होने वाला है. पहले चरण में किताब घर से लेकर झूला घर तक विद्युत लाइनों को भूमिगत किया गया था. दूसरे चरण में अब पिक्चर पैलेस बस अड्डे से लेकर साईं मंदिर तक विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा.
ऊर्जा निगम के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि विभाग ने पिक्चर पैलेस बस अड्डे से लेकर साईं मंदिर व एमडीडीए पार्किंग तक विद्युत लाइनों को भूमिगत की योजना बनाई है. जिसका कुल खर्च करीब 2.36 करोड़ रुपए आएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. मई में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ये काम पूरा कर लिया जाएगा.