देहरादून:उपनल कर्मचारी पिछले कई दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलन कर रहे हैं. आज पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आंदोनरत कर्मचारियों से मिलने पहुंचे. जिसके बाद उपनल कर्मियों ने आज सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया.
कांग्रेस लीडरशिप के नेतृत्व में उपनल कर्मियों ने किया सचिवालय कूच धरना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और हरीश रावत ने उपनल कर्मियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार की नितियों को जनविरोधी बताया. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी प्रीतम सिंह और हरीश रावत के नेतृत्व में धरना स्थल से सचिवालय की ओर बढ़े.
पढ़ें-विश्व महिला दिवस: कैंसर सर्वाइवर महिलाओं की उम्मीद नैनीताल की पिंक लेडी
उपनल कर्मचारियों को सचिवालय पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी पूरी की थी. पुलिस ने नालापानी चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दिए. इसके साथ ही यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. रोके जाने पर प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गये. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उपनल कर्मचारी महासंघ के संयोजक महेश भट्ट ने कहा कि उपनल कर्मी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारा प्रतिनिधिमंडल शासन में मुख्य सचिव से वार्ता करने गया है. यदि हमारी मांगों का निस्तारण होता है तो स्वाभाविक रूप से हमें अपनी हड़ताल समाप्त कर देंगे.
बता दें कि उपनलकर्मी समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. लंबे समय से मांगें पूरी न होने से गुस्साए उपनल कर्मचारियों ने सचिवालय कूच करने का फैसला लिया. इसमें अन्य संगठनों की ओर से भी समर्थन दिया गया है.